भारतीय वायुसेना ने पाक के 5 लड़ाकू विमान किए ध्वस्त, अमित मालवीय का बड़ा दावा

Dehradun Milap :  अमित मालवीय ने कहा है कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान पाकिस्तान के पांच सैन्य विमानों को नष्ट किया। इनमें एक C-130J ट्रांसपोर्ट विमान, एक JF-17 फाइटर जेट, दो F-16 लड़ाकू विमान और एक SAAB-2000 एरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम शामिल हैं।

मालवीय ने बताया कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के अंदर 315 किलोमीटर गहराई में स्थित SAAB-2000 एईडब्ल्यूसी विमान को भी निशाना बनाया। इसके अलावा, भारतीय S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने ऑपरेशन के दौरान 11 बार कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान की वायु शक्ति और रक्षा समन्वय क्षमताओं को गंभीर क्षति पहुंची।

इस ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तान में भी स्वीकारोक्ति हुई है। पाकिस्तान की नेता मरियम नवाज़ ने एक वीडियो में माना कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। यह ऑपरेशन भारतीय सैन्य क्षमताओं और रणनीतिक तैयारी का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जिसने पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को गंभीर रूप से प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *