Dehradun milap : उत्तराखंड की धामी सरकार फरवरी माह में समान नागरिक संहिता को लागू करने जा रही है। जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही ऐलान किया है। 2 फरवरी को यूसीसी को लेकर बनाई गई कमेटी अपना ड्राफ्ट सरकार को सौंपने जा रही है। जिसके बाद 6 फरवरी को यूसीसी को सदन में पेश किया जाएगा।
इस तरह से सरकार की ओर से इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऐसे में इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। यूसीसी ड्राफ्ट पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि पहले तो ड्राफ्ट देखना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने ड्राफ्ट अभी जारी ही नहीं किया।
यूसीसी का मतलब है कि जो सारे देश में लागू हो। जो पारित हो रहा है उसका क्या अर्थ है जो हमारे विधानसभा के सीमाओं के बाहर लागू ही नहीं होगा। इसे केंद्र सरकार को बनाना चाहिए। धामी सरकार फरवरी में यूसीसी को लागू करने जा रही है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है।विधानसभा का सत्र बुलाकर इसी सत्र में इसे पेश कर पास करवाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि यूसीसी धामी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक होगा। जिसका लोकसभा चुनाव में भी असर होना तय है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम धामी ने चुनाव जीतने के बाद इसे लागू करने की बात कही थी, चुनाव जीतने के बाद धामी ने सबसे पहले यूसीसी के लिएविशेषज्ञ कमेटी बनाई। जो कि अब ड्राफ्ट सरकार को सौंपने जा रही है।