Dehradun Milap : चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में इस साल बड़ी बढोतरी हुई है, जिसको लेकर केंद्र के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो गई है। शुक्रवार 24 मई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए पैनल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजाना चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। यात्रियों को दर्शन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया जाए।
इतना ही नहीं, सीएम धामी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने एवं श्रद्धालुओं के ठहराव वाले स्थानों पर नियमित सफाई, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। खबर के मुताबिक, 22 मई तक कुल 31,18,926 रजिस्ट्रेशन हुए।
इनमें यमुनोत्री के लिए 4,86,285, गंगोत्री के लिए 5,54,656, केदारनाथ के लिए 10,37,700, बदरीनाथ के लिए 9,55,858 और हेमकुंट साहिब के लिए 84,427 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि बीते दो साल के यात्रियों की संख्या से इस साल के यात्रियों की संख्या में तुलना की।