Dehradun Milap : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे 12 मई को घोषित कर दिए है। कुल 87.33% स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि लड़कियो का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार देश भर के कुल 16.60 लाख छात्र शामिल हुए थे।.छात्र वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है।
ऐसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई की cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbseresults.gov.in, cbse.gov.in पर जाकर छात्र रिजल्ट देख सकते है। छात्र डिजीलॉकर, एसएमएस, मोबाइल ऐप के अलावा वेबसाइटों पर भी रिजल्ट जारी किया गया है। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को को रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को वेबसाइट पर रिजल्ट पेज पर फिल करना होगा। ये सारी जानकारी छात्रों के एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होती है।