Dehradun Milap : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
इस बार परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा थी, जिससे रिजल्ट को लेकर उत्साह भी दोगुना हो गया था। रिजल्ट के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि इस साल कितने छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और पास प्रतिशत में क्या बदलाव आया है।
CBSE ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए रिजल्ट चेक करने के कई विकल्प दिए हैं। अब छात्र घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत होगी।
रिजल्ट देखने के लिए जरूरी जानकारी
CBSE ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स के ज़रिए ही अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट देखने के लिए उन्हें नीचे दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाना होगा और लॉगिन डिटेल्स भरकर अपना स्कोर देखना होगा।
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- results.digilocker.gov.in
- results.gov.in
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले cbse.gov.in वेबसाइट खोलें।
- रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- क्लास 10 या 12 का लिंक चुनें।
- अपनी डिटेल्स (रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी) भरें।
- अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें और सेव कर लें।