हल्द्वानी: पूर्व फौजी निकला चेन स्नेचर, इस लत ने बनाया अपराधी

Dehradun Milap : पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र में हुई दो चेन स्नेचिंग के सिलसिले में पुलिस ने पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान तल्ली बमौरी अमरावती कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी का मूल निवासी है. भूपेंद्र सिंह जो 2022 में आर्मी से सेवानिवृत्त हुआ है.

एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों मुखानी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी . आरोपी ने मुखानी थाना क्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार में 3 और 28 अगस्त को दो महिलाओं की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था.

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद आरोपी को आरोपी को रविवार को लामाचौड़ चौकी के पास वसुंधरा विहार जाने वाले मार्ग पर, कालाढूंगी रोड पर एक काले रंग की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में उसने बताया कि उसे रिटायरमेंट के समय आर्मी से 28 लाख रुपये मिले थे. उसने इन पैसों को शेयर मार्केट में निवेश किया लेकिन पूरा पैसा डूब गया. जिसके बाद उसने चेन स्नेचिंग शुरू कर दी., फिलहाल पुलिस ने स्कूटी और दो सोने की चेन बरामद की है और आरोपी को जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *