हो गया दिल्ली के दंगल का चुनावी शंखनाद, 5 फरवरी को होगा मतदान- 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे

Dehradun Milap : दिल्ली के दंगल का चुनावी शंखनाद हो गया. दिल्ली में चुनाव कब होंगे- कब नतीजे आएंगे, चुनाव आयोग ने इसकका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.

चुनाव आयोग ने इसके लिए आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. सभी सीटों पर वोटिंग होगी. 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था.

8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.

इस बार भी दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने कल यानी सोमवार को दिल्ली के मतदाताओं की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली की नई वोटर लिस्ट में कुल कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता शामिल हैं जो इस बार वोट डालेंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 है. जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. दिल्ली में थर्ड जेंटर वाले 1261 मतदाता हैं.

राजधानी दिल्ली में साल 2020 की तुलना में विधानसभा चुनाव में 7.26 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है. वहीं पिछले साल के लोकसभा चुनाव की तुलना में ये संख्या 3 लाख 10 हजार से ज्यादा है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान यहां 1 करोड़ 47 लाख से ज्यादा मतदाता थे. वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.52 करोड़ से ज्यादा थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *