16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में बंटा हरिद्वार, चार हजार पुलिस-अर्द्धसैनिक बल तैनात

Dehradun Milap :  कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। मेले में तैनात फोर्स को बुधवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय भवन में ब्रीफ किया गया। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभिाजित किया है।

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी। वी मुरुगेशन ने निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सबको मिलकर सकुशल संपन्न कराना है। कहा कि सभी जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखें और अफवाहों को फैलने से रोकें। कोई घटना छोटी नहीं होती, सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। एडीजी एपी अंशुमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट पर विशेष निगरानी रखें।

आईजी एनएस नपच्याल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था का प्रबंधन हर छोटे व बड़े मेलों में महत्वपूर्ण है। यातायात की मॉनटरिंग 24 घंटे की जाए। आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। यातायात प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए।

डीएम और एसएसपी ने ये दिए निर्देश
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी विभागों में आपसी समन्वय जरूरी है। पुलिस प्रशासन एक कड़ी है। हमें मिलकर कार्य करना है। हमारा लक्ष्य कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी जवान रेनकोट, डंडे, टॉर्च, ओआरएस, नींबू पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं अपने साथ रखें। थकान और दबाव के बीच भी पुलिस को संयम और सेवा भाव से कार्य करना है। बताया कि ड्यूटी दो पालियों में सुबह सात से शाम आठ और शाम सात से सुबह आठ बजे तक होगी। सभी कर्मियों को अपने-अपने जोनल अधिकारियों का नंबर अपने पास रखना अनिवार्य है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में निजी वाहन वर्जित हैं। ड्यूटी स्थल पर बिना प्रतिस्थानी के कोई नहीं हटेगा। किसी भी घटना की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें।

इतनी फोर्स मेले में रहेगी तैनात
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले में एक एसपी, 14 एएसपी, 28 सीओ, 57 निरीक्षक, एसआई, एएसआई 370, यातायात निरीक्षक सात, टीएसआई/ एएसआई 29, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 70, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 1146, 171 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल, 114 रिजर्व, पीएसी-आईआरबी 10 कंपनियां, अर्द्धसैनिक बल की नौ कंपनियां, एटीएस दो टीमें, घुड़सवार पुलिस आठ टीमें, बीडीएस, स्वान दल की छह टीमें, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की 10 टीमें, ड्रोन 11, फायर सर्विस की 23 टीमें, 700 होमगार्ड, 700 होमगार्ड, 313 पीआरडी, 742 एसपीओ तैनात किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *