20 साल का हुआ फेसबुक, मार्क जकरबर्ग ने शेयर की 2004 की प्रोफाइल फोटो

Dehradun Milap : 20 साल का हो गया है। 4 फरवरी 2004 में मार्क जकरबर्ग ने Facebook को लॉन्च किया था। फेसबुक की शुरुआत ‘thefacebook.com’ के साथ हुई थी जिसे बाद में फेसबुक कर दिया गया। आज दुनियाभर में 3 अरब से अभी अधिक लोग Facebook इस्तेमाल करते हैं।

Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक के 20 साल पूरे होने पर अपनी 20 साल पुरानी फेसबुक प्रोफाइल फोटो शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक फोटो शेयर की है जिसमें दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर 20 साल पुरानी है और दूसरी कल यानी रविवार की है।मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक के 20 साल पूरे होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है ’20 साल पहले मैंने एक चीज लॉन्च की थी। अनगिनत लोगों ने इसे ज्वाइन किया और इसे एक बेहतरीन चीज में बदल दिया। हम आज भी इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।’
उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फेसबुक के शुरुआती दिनों के बारे में दिखाया है। वीडियो में मार्क जकरबर्ग के कुछ दोस्त देखे जा सकते हैं जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *