Dehradun Milap : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत MD, MS, DNB, PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट – पीजी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर शुरू होगा। नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।
MCC NEET PG COunselling 2024: काउंसलिंग के होंगे चार राउंड
एमसीसी, नीट पीजी काउंसलिंग के कुल चार राउंड आयोजित करेगा – राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पात्रता मानदंड के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार जिन्होंने 50वां पर्सेटाइल प्राप्त किया है, सामान्य-पीडब्ल्यूबीडी जिन्होंने 45वां पसेंटाइल प्राप्त किया है, और एससी, एसटी, ओबीसी जिन्होंने 40वां पसैंटाइल से कम नहीं हासिल किया है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए विचार किया जाएगा।