25 मई से दून-दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, मात्र तीन घंटे का होगा सफर

Dehradun Milap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। 25 को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर ये जानकारी सांझा की। 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। सीएम धामी ने आगे लिखा कि इस अभूतपूर्व सौगात के लिए प्रधमंत्री का सभी प्रदेशवासियों की ओर से करोड़ों बार आभार।

साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा देहरादून से दिल्ली तक का सफर

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की एक टीम देहरादून पहुंची। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। जो 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषता

  • वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से स्वदेश निर्मित और देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है।
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी, वाई-फाई युक्त, वैक्यूम आधारित बायो टायलेट, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे लगे हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया भी जा सकता है।
  • एसी चेयरकार का किराया 915 रुपए तथा एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपए तक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *