Dehradun Milap : 31 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि, दिल्ली मेट्रो ने दीपावली के चलते मेट्रो के शेड्यूल में थोड़ा सा बदलाव किया है। हालांकि, दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं रोजाना की तरह नियमित समय से शुरू होकर बाकी दिनों की तरह सामान्य रूप से चलेंगी।
डीएमआरसी के मुताबिक, दिवाली के त्यौहार के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। साथ ही, दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी।
इतना ही नहीं, दिल्ली मेट्रो ने त्यौहार मनाने वालों की सुविधा के लिए 31 अक्टूबर को विभिन्न लाइनों पर 60 अतिरिक्त फेरे लगाने की योजना बनाई है। आम तौर पर, दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन लगभग 4,000 फेरे लगाती है। वहीं, दिवाली पर लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और आनंद विहार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 194 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग कर्मचारियों को तैनात किया है।
इसके अलावा, इस त्यौहार के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए 318 अतिरिक्त ग्राहक सेवा एजेंट भी तैनात किए गए हैं। डीएमआरसी के अधिकारी लोगों से त्योहारों के दौरान निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह करते हैं ताकि स्टेशनों के पास यातायात की भीड़ से बचा जा सके। वे स्टेशन क्षेत्रों के आसपास अवैध पार्किंग के खिलाफ भी सलाह देते हैं।