9 अप्रैल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, 9 दिनों तक चलेंगे व्रत, जानें पूजा और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त ?

Dehradun milap : हिंदू पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है  ।हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान से पहले कलश स्थापना की जाती है ।नवरात्रि में दुर्गा की घटस्थापना या कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाती है तथा 9 दिनों तक इन देवियों का पूजन-अर्चन किया जाता है. कलश को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है ।मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है ।नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है ।सालभर में कुल 4 नवरात् आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है।मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है लेकिन जब वह धरती पर आती हैं। तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंग ।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक

अवधि- 4 घंटे 14 मिनट्स

घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक

नवरात्रि घटस्थापना सामग्री

हल्दी, कुमकुम, कपूर, जनेऊ, धूपबत्ती, निरांजन, आम के पत्ते, पूजा के पान, हार-फूल, पंचामृत, गुड़ खोपरा, खारीक, बादाम, सुपारी, सिक्के, नारियल, पांच प्रकार के फल, चौकी पाट, कुश का आसन, नैवेद्य आदि.

नवरात्रि की तिथि

प्रतिपदा (मां शैलपुत्री): 9 अप्रैल 2024

द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी): 10 अप्रैल 2024

तृतीया (मां चंद्रघंटा): 11 अप्रैल 2024

चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 12 अप्रैल 2024

पंचमी (मां स्कंदमाता): 13 अप्रैल 2024

षष्ठी (मां कात्यायनी): 14 अप्रैल 2024

सप्तमी (मां कालरात्रि): 15 अप्रैल 2024

अष्टमी (मां महागौरी): 16 अप्रैल 2024

नवमी (मां सिद्धिदात्री): 17 अप्रैल 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *