यूजीसी नेट, नीट सहित इस साल इन बड़ी परीक्षाओं की शुचिता पर आई आंच, जानिए कितने मामले आए सामने

Dehradun Milap : पेपर लीक का मामला इन दिनों थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन पेपर लीक की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन घटनाओं से छात्र न केवल हताहत हुए हैं बल्कि, उनके आत्मविश्वास को भी भारी ठेस पहुंचा है। दिन रात कड़ी मेहनत करके छात्र प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते है, लेकिन पेपर लीक जैसी घटनाएं उनके सपनों पर पानी फेर देती है।

पेपर लीक की समस्या एक ऐसी समस्या बन गई है जिसमें लाखों युवाओं के भविष्य की बोली लगाई जाती है। ऐसी समस्या जिसमें बेच दिया जाता हैं उनके सुनहरे ख्वाबों को…

ऐसे ही इस साल केवल कुछ महीनों में ही कई बड़े पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। नीट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि इसी बीच 19 जून की रात खबर आई कि एनटीए ने नेट परीक्षा रद्द कर दी।

यूजीसी नेट पेपर रद्द
एनटीए ने कहा परीक्षा की इंटिग्रिटी से समझौता हुआ है। यूजीसी नेट जून परीक्षा 18 जून देश के तमाम शहरों में दो पालियों में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को यूनिवर्सिटी ग्रैंड कमीशन को ग्रह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से कुछ इनपुट मिलें। इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिला कि नेट परीक्षा का अनुशासन भंग हुआ है सम्भवता: पेपर लीक हुआ है। इसी वजह से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है। नेट परीक्षा अब नए सिरे से कराई जायेगी। परीक्षा में क्या गड़बड़ी हुई इसकी जांच सीबीआई करेगी।
नीट यूजी पेपर लीक
5 मई, 2024 को नीट यूजी (NEET UG 2024) का रिजल्ट आया। जिसमें 67 छात्रों ने एआईआर- 1 रैंक हासिल की। इन सभी 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए। छात्रों का यह आरोप है कि परीक्षा परिणाम में बेतरतीब ढ़ंग से नंबर घटाए या बढ़ाए गए हैं, जिससे रैंकिंग प्रभावित हुई है।

6 मई को पेपर लीक की आशंका पर पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। 11 मई को कथित तौर पर 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इस दौरान केंद्र ने शीर्ष कोर्ट को बताया कि एनटीए की ओर से नीट यूजी के 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय वापस ले लिया गया है। ऐसे उम्मीदवारों को 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। इसके नतीजे 30 जून घोषित किए जाएंगे। नीट यूजी से संबंधित याचिकाओं पर अगली सुनवाई 8 जुलाई, 2024 को होगी।

सीएसआईआर यूजीसीनेट पेपर रद्द

25 से 27 जून तक आयोजित होने वाली सीएसआईआर परीक्षा (CSIR UGC NET) को एनटीए ने स्थगित कर दिया है। एनटीए ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा है कि, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों और संचालन से जुड़े मद्दों के कारण इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। नई परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
नीट पीजी पेपर रद्द
23 जून को आयोजित होने वाली राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2024) रद्द कर दी गई। स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने इसकी जानकारी नीट पीजी परीक्षा की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले दी। स्वास्थ मंत्रालय ने वजह बताते हुए कहा, कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता पर आरोपों की हालिया घटनाओं को देखते हुए फैसला लिया गया है। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद से ही पेपर लीक के आरोप लगने शुरू हो गए और दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठने लगी। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए 24 फरवरी को यूपीपीबीपीबी एग्जाम को रद्द करने का निर्देश दिया और साथ ही 6 माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की।

20 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा कराने वाली अहमदाबाद की कंपनी एजूटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके कुछ दिन बाद ही यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस गिरहो के सरगना राजीव नयन मिश्र समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही एग्जाम की डेट घोषित हो सकती है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान, गणित पेपर लीक
29 फरवरी को आगरा में यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान और गणित का पेपर लीक होने का मामला सामने आया। परीक्षा को शुरू हुए 01 घंटा 10 मिनट हुए ही थे कि आगरा में “आल प्रिंसिपल्स आगरा” नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक हो गए। हालांकि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने दावा किया कि रिपोर्ट के अनुसार, प्रश्न पत्र विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति द्वारा दोपहर 3:10 बजे के आसपास “आल प्रिंसिपल्स आगरा” नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वितरिक किया गया था। तब तक 1 घंटा 10 मिनट में परीक्षा संपन्न हो चुकी थी और सभी  छात्र अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर अपने कमरों में शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे।

आईएससी केमिस्ट्री पेपर लीक       

26 फरवरी को आईएससी के 12वीं कक्षा का रसायन विज्ञान का पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि, पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। इन सबके बाद परीक्षा 21 मार्च को दोपहर 2 बजे आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *