Dehradun Milap : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देवघर ने टीचिंग स्टाफ के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 73 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.
एम्स के भर्ती नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमा करने की डेट 10 सितंबर 2023 है. जबकि 17 जून को हार्ड कॉपियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख है.दूसरे राउंड में आवेदकों को आवेदन की सॉफ्ट कॉपी जमा करने की तारीख 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. वहीं हार्ड कॉपी 22 जुलाई 2023 तक जमा कर सकते हैं. उसके बाद जमा नहीं की जाएगी.तीसरे राउंड में आवेदन की सॉफ्ट कॉपियां जमाकरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2023 है. वहीं कैंडिडेट्स हार्ड कॉपी 17 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं.
पदों की जानकारी
- कुल पद- 73
- प्रोफेसर- 26 पद
- एडिशनल प्रोफेसर- 16 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर- 11 पद
- असिस्टैंट प्रोफेसर- 19 पद
- और, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग- 1 पद
चौथे राउंड में कैंडिडेट्स को 15 नवंबर 2023 तक सॉफ्ट कॉपी जमा करनी होगी. और 22 नवंबर 2023 को हार्ड कॉपी जमा करने का अंतिम दिन है. इसके बाद पांचवें राउन्ड में आवेदक 10 फरवरी 2024 तक सॉफ्ट कॉपी जमा कर सकते हैं. वहीं 17 फरवरी 2024 को हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट है.सभी आवेदकों को एक बार इसके ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर ध्यान से नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.