Dehradun Milap : रविवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से 10 वीं और 12वीं 14 मई को आईसीएसई और आईएससी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ छात्रों ने ऑनलाइन अपना रिजल्ट देखा ।
उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6% अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे। 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
12वीं की मेरिट लिस्ट में छह छात्र
- तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
- नंदिनी जालान (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
- हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
- समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
- हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
- वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।