Dehradun Milap : देहरादून के नए डीएम का चार्ज लेने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को डीएम सविन बंसल सुबह निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम ने पहले आम नागरिक बनकर ओपडी पर्चा बनवाया। इसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा।
अधिकारी,कर्मचारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी अस्पताल में हड़कंप मच गया। डीएम ने मौके पर ही खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को हालात सुधारने के निर्देश दिए।
देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल आज प्रातः 09ः30 बजे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन पंहुचे। इसके बाद सबसे पहले आम नागरिक की तरह लाईन पर लगते हुए अपना ओपीडी पर्चा बनाया और ओपीडी व्यवस्था को परखा। इसके बाद उन्होंने आम लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। आधे घंटे तक आम आदमी बनकर घूमते रहे करीब आधे घंटे तक डीएम आम आदमी बनकर अस्पताल में जानकारी जुटाते रहे। अधिकारियों की इसकी सूचना मिलते ही 10 बजे सभी चिकित्सालय पहुंच गए। डीएम ने सबसे पहले अधिकारियों से सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गंभीरता से लें लोगों की परेशानी उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाली मरीजों एवं तीमारदारों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाई के कांउटर बढाए जाए एवं ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साईनेज इत्यादि व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए।
सभी जगह पहुंचे डीएम साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सुविधा बढाई जाए तथा इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने चिकित्सालय में स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया। स्टाफ से पूछी समस्याएं वार्डो में भर्ती रोगियों के हाल-चाल पूछा और उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। सीयू, इमरजेंसी, का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से वार्ता करते हुए उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टाफ से उनकी समस्याए भी जानी।