UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

Dehradun Milap : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज यानि 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (UP Baord 10th, 12th Result 2023) जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करके UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board Result 2023) चेक कर सकते हैं.

10th 12th Topper List

10वीं में प्रियांशी और 12वीं में शुभ ने किया टॉप 12वीं में महोबा के छात्र शुभ छापरा ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं. पीलीभीत के सौरभ गंगवार दूसरे और इटावा की रहने वाली अनामिका तीसरे स्थान पर हैं.  वहीं, 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है. कानपुर के कुशाग्र पांडे सेकंड टॉपर बने हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसकत नूर रही हैं.

कुल 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
2023 में जनपद में कुल 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।  इसमें हाईस्कूल और इंटर के कुल 67180 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिये थे। जिसमें हाई स्कूल के 34733 परीक्षार्थी है। इसमे 18260 छात्र और 16473 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 32447 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।इसमें 17547 छात्र और 14900 छात्राएं परीक्षा में भाग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *