DEHRADUN MILAP CORONA NEWS : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में बीते दिन 147 नए कोरोना संक्रमित मिले है। वही एम्स ऋषिकेश में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। पिछले साढ़े तीन माह में एक दिन में संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या रही है।
रिपोर्ट के अनुसार कल प्रदेश में कुल 1068 सैंपलों की जांच की गई। 147 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 60, नैनीताल में 29, ऊधमसिंह नगर में 24, पौड़ी में 9, टिहरी में 8, हरिद्वार व चंपावत में 6-6, चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, उत्तरकाशी जिले में 1 संक्रमित मिला है।
बरतें सावधानी :
लोगों को कोरोना नियमों का पालन कर सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। उचित खान पान, नियमित व्यायाम अपनाने व भोजन में तेल,चीनी, नमक की कम मात्रा और पौष्टिक खाद्य पदार्था का इस्तेमाल कर स्वस्थ रह सकते हैं।