उत्तराखंड सरकार ने 23 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची

Dehradun Milap : उत्तराखंड सरकार ने सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कई जिलों के डिप्टी कलेक्टरों के पदों में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. शासन ने 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी है.

  • एसडीएम पिथौरागढ़ शिव कुमार बरनवाल को सचिव बाल संरक्षण आयोग देहरादून बनाया गया है.
  • सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून अरविन्द कुमार पाण्डेय को एडीएम टिहरी बनाया गया है.
  • कृष्ण कुमार को अपर जिला अधिकारी, देहरादून बनाया गया.
  • प्यारे लाल शाह को अपर जिला अधिकारी, उत्तरकाशी नियुक्त किया गया.
  • अनिल गवर्याल को अपर जिला अधिकारी, पौड़ी नियुक्त किया गया.
  • रजा अब्बास को सचिव, उत्तराखंड सूचना आयोग, देहरादून बनाया गया.
  • युक्त मिश्रा को उप सचिव, उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई.
  • सौरभ असवाल को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार नियुक्त किया गया.
  • जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार (मूल में) बनाया गया.
  • गोपाल सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर, उत्तरकाशी नियुक्त किया गया.
  • राजेश तिवारी को नगर आयुक्त, रुकड़ी बनाया गया.
  • शालिनी नेगी को डिप्टी कलेक्टर, टिहरी नियुक्त किया गया.
  • ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल नियुक्त किया गया.
  • कुसम चौहान को डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी नियुक्त किया गया.
  • सोनिया पंत को एमडी (प्रशासन), परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई.
  • चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर, उधमसिंह नगर नियुक्त किया गया.
  • राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़ बनाया गया.
  • मोनिका को डिप्टी कलेक्टर, चंपावत नियुक्त किया गया.
  • रेखा कोहली को डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़ बनाया गया.
  • प्रमोद कुमार को डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर नियुक्त किया गया.
  • गौरव पेटवाल को डिप्टी कलेक्टर, देहरादून नियुक्त किया गया.
  • श्रेष्ठ गुनसोला को डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी नियुक्त किया गया.
  • नवाजिश खलील को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल नियुक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *