Dehradun milap : उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। बुधवार की देर रात इस संबंध में आदेश जारी हो गया। यूपीसीएल कर्मचारियों ने इस पर निगम प्रबंधन व सरकार का आभार जताया।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत सभी नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से मूल वेतन का 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पहले 53 प्रतिशत मिलता था।
एक जनवरी से 30 अप्रैल तक के पुनरीक्षित महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान किया जाएगा। एक मई से अधिकारियों, कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन के साथ इस दर पर महंगाई भत्ता मिलेगा। सभी पेंशनरों को भी इसी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।