क्लैट 2025 का रिजल्ट होगा रिवाइज, हाईकोर्ट ने दिया 4 सप्ताह में दोबारा जारी करने का आदेश

Dehradun Milap : एलएलबी में एमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज को चार सप्ताह के भीतर क्लैट परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया.

दोबारा जारी होगी फाइनल लिस्ट

दिल्ली हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि हम मार्कशीट को रिवाइज करने और चार सप्ताह के भीतर चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट दोबारा जारी करने का निर्देश देते हैं. क्लैट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 में किया गया था. इसका रिजल्ट भी दिसंबर में ही जारी कर दिया गया था. पिछली सुनवाई में अदालत ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के संघ को ऐसी गड़बड़ियां रोकने के लिए भविष्य में बेहतर पेपर सेटर्स नियुक्त करने की सलाह दी. अदालत ने कहा था कि उम्मीदवारों के लिए संदेह और चिंता अच्छी बात नहीं है. पीठ ने नौ अप्रैल को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दायर की गई थी कई याचिकाएं

क्लैट परीक्षा के पेपर में कई गलत प्रश्न होने का दावा करने वाली कई याचिकाएं विभिन्न हाईकोर्ट में दायर की गई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी को सभी याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दी थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *