Dehradun Milap : शनिवार दोपहर आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने राज निवास में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके साथ ही ‘आप’ ने लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार का गठन किया. तय समय के मुताबिक, आतिशी ने शाम साढ़े चार बजे पद की शपथ ली. उनके साथ ही मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई गई.
‘आप’ द्वारा घोषित नई कैबिनेट में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल हैं. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में भी मंत्री हैं. आतिशी देश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री हैं.