दिल्ली में बदले जा सकते हैं कुछ स्थानों के नाम, विधानसभा में उठी मांग

Dehradun Milap : दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि जब वह विजयी होंगे तो मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा. हालांकि नाम बदलने की फेहरिस्त में कई और इलाके जुड़ गए हैं.

बीजेपी की लिस्ट में नजफगढ़ और मोहम्मद पुर भी है. आज (27 फरवरी) विधायक नीलम पहलवान ने नजरफगढ़ को नाहरगढ़ करने की मांग विधानसभा में की जबकि विधायक अनिल शर्मा मोहम्मद पुर का नाम माधवपुरम रखने की मांग कर रहे हैं.

नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा, ”मेरी विधानसभा दिल्ली देहात की है. वह हरियाणा की सीमा टच करती है, जब मुगल शाह आलमगीर ने नजफगढ़ को संभाला तो हमारे नजफगढ़ पर अत्याचार हुआ. 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने नजफगढ़ को दिल्ली में शामिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *