देवभूमि में ऋषिकेश से हरिद्वार तक हर्ष से मनाया गया योग उत्सव

Dehradun Milap : आज उत्तराखंड के देवभूमि में केदारनाथ से लेकर हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश तक योग की महत्ता का उल्लासपूर्ण प्रदर्शन हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मंत्री, विधायक, शहरवासियों और गांववासियों ने मिलकर योग किया और स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग के महत्व को उजागर किया।

इस अवसर पर 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें योग प्रशिक्षकों ने कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन और ध्यान जैसी विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया और उनके शारीरिक लाभों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश में पार्वती सरोवर के किनारे योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे प्रदेश में 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित सभी जनपद मुख्यालयों में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम धामी एक दिन पहले ही गुंजी पहुंचे थे।

आदि कैलाश, जो अब पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद से और अधिक लोकप्रिय हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया, जिससे देश-विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं का रुझान इस ओर और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *