देहरादून से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन 26 मार्च से चलेगी, 8 घंटे का सफर,किराया और शिड्यूल जारी

Dehradun Milap : देहरादून से लखनऊ वंदे भारत का 26 मार्च से संचालन शुरू होने जा रहा है। जिसका किराया सूची जारी हो गई है। खास बात ये है कि देहरादून से लखनऊ जाने का किराया ज्यादा और लखनऊ से देहरादून आने का किराया महंगा पड़ रहा है। ट्रेन 8 घंटे 15 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी। ट्रेन सप्ताह में सोमवार छोड़कर सभी बाकी छह दिन चलेगी।

किराया 1480 रुपये

वंदे भारत में देहरादून से लखनऊ जंक्शन तक चेयरकार का किराया 1480 रुपये होगा। इसमें 330 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2715 रुपये है, जिसमें 384 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। लखनऊ से देहरादून तक चेयरकार का किराया 1415 रुपये निर्धारित किया गया है। एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2610 रुपये होगा। लखनऊ से यह ट्रेन 8 घंटे 15 मिनट में देहरादून पहुंचाएगी।

लखनऊ से सुबह 5:15 बजे रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब रेलवे ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है। तय समय सारणी के मुताबिक 22545 लखनऊ जंक्शन- देहरादून वंदे भारत सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 22546 देहरादून- लखनऊ जंक्शन वंदे भारत दोपहर 2:25 बजे चलकर रात 10:40 बजे लखनऊ जंक्शन आएगी।

छह दिन चलेगी

यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार छोड़कर सभी बाकी छह दिन चलेगी। लखनऊ- देहरादून वंदे भारत से यात्रियों के समय में काफी बचत हो जाएगी। दरअसल, लखनऊ होकर देहरादून के लिए वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का परिचालन होता है। इन ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया 880 रुपए से लेकर 950 रुपए तक है। ये ट्रेनें देहरादून तक का सफर 10:40 घंटे से लेकर 14:20 घंटे तक में पूरा कराती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *