धामी सरकार ने पेश किया 89230.07 हजार करोड़ का बजट

Dehradun milap : उत्तराखंड विधानसभा (विस) के देहरादून स्थित विधान भवन में मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री डा. प्रेमचन्द अग्रवाल ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में कुल 88597.11 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बजट अग्रणी उत्तराखण्ड की अवधारणा पर आधारित है। ‘अग्रणी उत्तराखंड’ की हमारी अवधारणा परंपरा व प्रौद्योगिकी के तथा आधुनिक अवसंरचना व प्रकृति के साथ तालमेल रखते हुए सभी प्रदेशवासियों का और सभी क्षेत्रों का विकास करना है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारा प्रयास गांव और शहर, पहाड और मैदान, स्त्री व पुरूष, युवा व बुजुर्ग, किसान और उद्यमी सबको बेहतरी के अवसर प्रदान करने का है। उन्होंने कहा कि विकास का यह मॉडल इकोनॉमी, इकोलॉजी, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एवं एकाउंटिबिलिटी पर आधारित है। यह पारदर्शिता और दक्षता, नागरिकों के लिए बेहतर जीवन, सुगमता और कारोबारी सुगमता को समर्पित बजट है।

जो वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रख कर निर्मित होगा। सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने में सहायक होगा तथा सत्त विकास के लक्ष्यों को तीव्रगति से प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मंजिल सशक्त उत्तराखण्ड है। “अग्रणी उत्तराखण्ड” हमारी सरकार का विकल्प रहित संकल्प है। वित्त मंत्री डा अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसमें कुल प्राप्तियां अठ्ठ्ठासी हजार पांच सौ सत्तानवे करोड़ ग्यारह लाख रुपए (88597.11 करोड़) अनुमानित हैं। जिसमें साठ हजार पांच सौ बावन करोड़ नब्बे लाख रुपये (60552.90 करोड़) राजस्व प्राप्तियां तथा अठ्ठाइस हजार चौवालिस करोड़ एक्कीस लाख रुपये (28044.21 करोड़) पूंजीगत प्राप्तियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *