Dehradun Milap : मेडिकल कांउसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. नीट यूजी 2024 की कांउसलिंग 14 अगस्त से शुरू की जाएगी. पहले राउंड की काउंसलिंग 14 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी, जिसके तहत ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. एमसीसी के नोटिस के मुताबिक, नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक चलेगी
MCC ने जारी किया था नोटिस
नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने से पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 16 जुलाई 2024 को सभी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के जरिए सभी मेडिकल कॉलेजों को 20 जुलाई 2024 तक सीटों का पूरा ब्योरा जमा करने का आदेश दिया गया था. नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था. इसमें 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट के बाद गड़बड़ी सामने आने के बाद मामला कोर्ट में गया. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई सुधार के आदेश दिए, जिसके मुताबिक NTA ने दोबारा रिजल्ट जारी किया.