Dehradun Milap : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड का इस्तेमाल करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को उसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा, साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे।
परीक्षा तिथि और समय
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन मोड में होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सकें। परीक्षा का कुल समय 3 घंटे होगा, जिसमें 200 सवालों का उत्तर देना होगा।
Post Views: 22