Dehradun Milap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी कदम रख दिया है. पीएम मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जिरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ किया. इस दौरान, उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का वक्त भारत का है. दुनिया हमारी ओर उम्मीद से देख रही है. आप देखिएगा भारत का वीजा लेने के लिए दुनिया एक दिन लाइन में लगी होगी.
इस बात कामत ने पूछा कि दुनियाभर में भारत के प्रति धारणा कैसे बदल गई. इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि राज्य के प्रमुख के रूप में भी अमेरिका ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया था. मैंने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मैंने कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दिन दुनिया भारत के वीजा के लिए कतार में लगी होगी. मैंने 2005 में ये बात की थी. आज 2025 है. मैं देख सकता हूं कि ये भारत का समय है.
उन्होंने हाल का एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि मैं अभी कुवैत गया था. मैं वहां की एक मजदूर कॉलोनी में गया. वहां एक भारतीय मुझे मिला. उसने मुझसे पूछा कि उसके जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब बनेगा. यही आकांक्षा है, जो भारत को 2047 में विकसित देश बनाएगी.
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में गोधरा दंगे और ट्रेन में 59 कारसेवकों को जिंदा जला देने वाली घटना को भी याद किया. उन्होंने कहा कि वहां का दर्दनाक मंजर, हर ओर फैसे चीथड़े, आप कल्पना नहीं कर सकते उस वक्त की. मैं भी इंसान हूं. मुझे भी चीजें महसूस होती हैं. मुझे पता था कि मैं जैसे पद पर हूं, मुझे अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा. गोधरा के बाद हुए चुनाव, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती थी. मैंने कह दिया था कि 12 बजे से पहले मुझे नतीजों के बारे में कोई न बताए. हालांकि, ढोल नंगाड़ों की आवाज पूरी कहानी बयां कर रही थी.
कामत ने पूछा कि क्या समय के साथ-साथ जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है. इस पर पीएम ने कहा कि मैं कभी भी कंफर्ट जोन में नहीं रहा. मेरी जोखिम लेने की क्षमता का अब तक पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ है. मैं अपने बारे में चिंता नहीं करता. जो अपने बारे में चिंता नहीं करता, वह जोखिम लेने की अनगिनत क्षमताएं होती हैं. मेरा भी ऐसा ही मामला है.