Dehradun Milap : बांग्लादेश में सरकार के तख्तापटल के बाद वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। तख्तापटल के बाद बांग्लादेश में फैली अशांति और हिंसा के बीच वहां पर अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। वहीं बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार और अलट हो चुकी है।
मोदी सरकार ने ‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन कर दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी साझाा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ”मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी।”
बांग्लादेश में वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे।