Dehradun Milap : पेपर लीक का मामला इन दिनों थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन पेपर लीक की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन घटनाओं से छात्र न केवल हताहत हुए हैं बल्कि, उनके आत्मविश्वास को भी भारी ठेस पहुंचा है। दिन रात कड़ी मेहनत करके छात्र प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते है, लेकिन पेपर लीक जैसी घटनाएं उनके सपनों पर पानी फेर देती है।
पेपर लीक की समस्या एक ऐसी समस्या बन गई है जिसमें लाखों युवाओं के भविष्य की बोली लगाई जाती है। ऐसी समस्या जिसमें बेच दिया जाता हैं उनके सुनहरे ख्वाबों को…
ऐसे ही इस साल केवल कुछ महीनों में ही कई बड़े पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। नीट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि इसी बीच 19 जून की रात खबर आई कि एनटीए ने नेट परीक्षा रद्द कर दी।