देहरादून/अलवर06अप्रैल2024,मोदी जी का सपना विश्व गुरु बनने का है।अगर हम सभी मिलकर 400 सीट लेकर आते हैं तो भाजपा को 400 सीट दिलवा देते हैं तो भारत के महात्पूर्ण भाग एल.ओसी ले लेंगे ऐसा हमें विश्वास है और भारत विश्व गुरु बन जाएगा।
हमें इस बात का ध्यान रखना है कि लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बिराजमान रहती हैं। इसलिए कमल खिला कर मोदी जी को मजबूत बनाएं जिससे कि भारत मजबूत राष्ट्र बने।