Dehradun Milap : अयोध्या में राम लला की प्रतिष्ठा होने के बाद अब श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे में जगह जगह से अयोध्या आने जाने के लिए बसें, ट्रेन और हवाई मार्ग का संचालन शुरू हो गया है। उत्तराखंड से अयोध्या राम लला के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए रेलवे ने दून और हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
हरिद्वार तक सिंगल लाइन होने के चलते देहरादून से 18 और हरिद्वार से 22 कोच की ट्रेन चलेगी। हरिद्वार से पहली ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी। रेलवे की 18 कोच की आस्था स्पेशल ट्रेन दून से और 22 कोच वाली ट्रेन हरिद्वार से चलाने की योजना है।
हरिद्वार से 25 जनवरी को रवाना होने वाली पहली ट्रेन हरिद्वार से होते हुए मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, आलमपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद एक फरवरी को दून से रवाना होने वाली 18 आस्था कोच मुरादाबाद, रामपुर, बरेली से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद आठ फरवरी को भी हरिद्वार से ही आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए निकलेगी।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था स्पेशल के नाम से चलने वाली ये ट्रेन 27 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे ने फरवरी से देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली ट्रेन का भी शेड्यूल जारी किया है। रामलला के दर्शन के लिए उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे ने यहां से सीधी ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। रेलवे की ओर से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन का फरवरी महीने का भी शेड्यूल जारी किया है। एक फरवरी को सुबह 11 बजे दून से सीधे अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन तीन फरवरी दोपहर 2:55 पर अयोध्या पहुंचेगी।
इसका किराया 1600 रुपये तय किया गया है और इसकी बुकिंग 21 sजनवरी से शुरू होगी। वहीं आठ फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 11:40 पर चलने वाली ट्रेन भी नौ फरवरी को दोपहर 2:55 पर पहुंचेगी। 15 फरवरी को हरिद्वार से दोपहर 1:15 पर चलने वाली ट्रेन 16 फरवरी को दोपहर 2:55 पर पहुंचेगी।