व्हाट्सएप से आएगा ऑनलाइन बिल,देहरादून नगर निगम ने शुरू की पहली बार ये सुविधा ,ऐसे करें भुगतान

Dehradun Milap : देहरादून नगर निगम ने पहल करते हुए हाउस टैक्स वसूली के लिए बकायेदारों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन बिल भेजा है। इस तरह की सुविधा शुरू करने वाला देहरादून प्रदेश का पहला नगर निगम बन गया है। नगर निगम प्रशासन ने व्हाट्सएप के जरिए भेजकर भुगतान का रिमांइडर दिया गया है।
मेयर सौरभ थपलियाल ने एक क्लिक कर सभी बकायेदारों को व्हाट्सएप भेजे। इसके अलावा अधिक से अधिक कर वसूली के लिए निगम में भी काउंटर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सरकारी विभागों से भी भुगतान के लिए कॉर्डिनेशन बनाया जा रहा है।
एक क्लिक कर नगर निगम के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर से 921 बकायेदारों को ऑनलाइन बिल भेजे गए। साथ में भी भुगतान लिंक भेजा गया। मेयर ने कहा कि बार-बार रिमाइंडर देने पर भी भुगतान न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। नगर निगम में मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने नगर निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट व्हाट्सएप सेवा को लांच किया। इस दौरान एक क्लिक कर नगर निगम के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर से 921 बकायेदारों को ऑनलाइन बिल और भुगतान लिंक भेजा गया। इससे बकायेदारों को नगर निगम आकर लाइन खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।
बताया गया है कि टैक्स के बकायेदार लिंक पर क्लिक कर नगर निगम की वेबसाइट पर सीधे बिल भुगतान के पेज पर पहुंच सकेंगे। जहां पर यूपीआई एप, कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे माध्यमों से भुगतान कर सकेंगे। ऐसी शुरुआत पूरे प्रदेश में देहरादून नगर निगम ने ही शुरू की गई है। इसके लिए निगम की ओर से मेटा व्हाट्सएप नंबर प्राप्त किया गया है, जो कि नीले टिक के साथ टैक्स पेयर्स के फोन में प्रदर्शित होगा।
निगम का दावा है कि ये एक विश्वसनीय माध्यम है। जिस पर लिंक प्राप्त होने पर टैक्स पेयर्स भुगतान कर सकते हैं। मेयर सौरभ थपलियाल से सभी लोगों से अपील की है कि वे समय पर हाउस टैक्स का भुगतान कर 20 परसेंट छूट का लाभ उठाएं। मेयर ने टैक्स अनुभाग के कार्मिकों को भी निर्देश दिए कि बड़े बकायेदारों से संपर्क साधकर उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित करें। बार-बार रिमाइंडर देने पर भी भुगतान न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि नगर निगम अधिक से अधिक कर वसूली को प्रयासरत है। इसके लिए अब युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। छुट्टी के दिन भी नगर निगम में टैक्स अनुभाग को खोला जा रहा है। भीड़ को देखते हुए एडमिशन काउंटर्स भी लगा दिए गए हैं। इसके अलावा बड़े बकायेदारों को ऑनलाइन रिमाइंडर और भुगतान लिंक शेयर किया जा रहा है। निगम ने व्हाट्सएप के माध्यम से अभिनव पहल की है। जिससे आगामी 31 मार्च तक बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्ति होने की उम्मीद है। इस बार 60 करोड़ रुपये से अधिक कर वसूली का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से करीब 37 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं और अब रोजाना लाखों रुपये का भुगतान प्राप्त हो रहा है।

ये है व्हाट्सएप लिंक पर पेमेंट का तरीका-

नगर निगम की ओर किसी प्रकार के फर्जीवाड़े या भ्रम से बचने के लिए मेटा वेरिफाइड व्हाट्सएप नंबर किया है प्राप्त। जिस पर नीला टिक होता है, जिसे चेक करने के बाद ही बकायेदारों से भुगतान की अपील की गई है। नगर निगम की ओर से सभी बकायेदारों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें बिल के साथ पे नाऊ का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करने के बाद टैक्स पेयर्स सीधे ऑफिशियल साइट पर पहुंचेगा। जहां पर हाउस टैक्स का बिल व भुगतान का ऑप्शन दिया गया होगा। यहां बिल को चेक कर प्राप्त छूट के साथ विभिन्न आनलाइन माध्यमों से भुगतान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *