सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कांग्रेस को करना चाहिए बिहार में नेतृत्व

Dehradun Milap : ब‍िहार में इसी साल व‍िधानसभा चुनाव होना है ज‍िसके ल‍िए राजनीत‍ि की ब‍िसात ब‍िछनी शुरू हो गई है. प‍िछले चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव से पहले गठबंधन बनने हैं लेक‍िन लीड‍िंग पोज‍िशन को लेकर हमेशा संशय बना रहता है. इसी बात को लेकर निर्दलीय कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए. सांसद ने कहा कि गठबंधन जिससे भी हो, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए.

पप्पू यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी के नाम के मुख्यमंत्री के घोषणा के चुनाव लड़ना चाहिए. राज्य में लगातार मंत्री विधायकों से रंगदारी मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हालत खराब है और नीतीश कुमार को कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं अपराधी और माफिया पूरी तरह हावी और हमने कहा है इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

नीतीश कुमार के द्वारा महिला पर दिए गए बयान पर पप्पू यादव ने नीतीश कुमार का बचाव कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार से भूल हुई है. उन्होंने तेजस्वी यादव दिया कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए जो उन्होंने महिलाओं पर बयान दिया.

इससे पहले पप्‍पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा था क‍ि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है. वे पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं. खुद उन्होंने पीएम की कुर्सी को लात मारी. वे हमेशा 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं. वह कभी किसान की बात करते हैं तो कभी बेरोजगारी की. वह देश के गरीबों की आवाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *