Dehradun Milap : उत्तराखंड में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए दो बड़े अपडेट हैं। पहला उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा दो फरवरी से होगी। आयोग ने विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
वहीं, लोअर पीसीएस परीक्षा के आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार शुरू हो चुका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर दो से पांच फरवरी के बीच होगी।
दो फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य हिंदी, द्वितीय पाली में निबंध, तीन फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2, चार फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4, पांच फरवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-5, द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-6 की परीक्षा होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 17 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। उधर, आयोग ने लोअर पीसीएस परीक्षा के आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विंडो खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे 20 जनवरी तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर त्रुटि सुधार के लिंक पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर की मदद से लॉगइन करें।
उत्तराखंड में लोअर पीसीएस परीक्षा फरवरी महीने में करवाया जाना तय किया गया है। अधिसूचना के अनुसार लोअर पीसीएस परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न सेंटर तैयार किया जा रहे हैं। 17 जनवरी 2025 को आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
पीसीएस लोअर परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी। सुबह 9 से 12 तक पहली पाली में परीक्षा होगी। जबकि, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए भी परीक्षा की तैयारी कर ली है। निकाय चुनाव को देखते हुए इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख में संशोधन किया है। इन पदों के लिए अब तक 25 जनवरी 2025 को परीक्षा तिथि तय की गई थी, लेकिन इसी दिन राज्य में निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। लिहाजा, इसमें संशोधन करते हुए अब 29 जनवरी को परीक्षा की तारीख तय की गई है।