NEET PG 2026 Exam Date Out: एनबीईएमएस ने नीट पीजी 2026 और नीट एमडीएस 2026 का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। नीट एमडीएस 2 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा का आयोजन अगस्त में होगा। परीक्षा की संभावित तारीख नीचे जान सकते हैं।
मेडिकल और डेंटल स्नातकोत्तर प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान बोर्ड (NBE-MS) ने देश की दो प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं नीट पीजी और नीट एमडीएस का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।
एनबीईएमएस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दोनों परीक्षाएं देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी। यह प्रणाली मेरिट के आधार पर पारदर्शी चयन सुनिश्चित करती है, जिससे योग्य डॉक्टरों को विशेषज्ञ बनने का अवसर मिलता है।
| परीक्षा का नाम | संभावित परीक्षा तिथि | इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि | परीक्षा मोड |
|---|---|---|---|
| नीट एमडीएस 2026 | शनिवार, 2 मई 2026 | 31 मई 2026 | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) |
| नीट पीजी 2026 | रविवार, 30 अगस्त 2026 | 30 सितंबर 2026 | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) |
हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम संभावित (टेंटेटिव) है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इसे प्रारंभिक तैयारी के लिए अंतिम मानकर चलें। किसी भी बदलाव, आवेदन प्रक्रिया या आधिकारिक सूचना के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से http://natboard.edu.in वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
