CLAT 2026: इस बार 7 दिसंबर को होगी क्लैट परीक्षा, 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन,पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 नवंबर की गई देखें पूरा शेड्यूल

क्लैट 2026 परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। दिसंबर में होने जा रही इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 1 अगस्त से 2025 आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। यह परीक्षा 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के आयोजित की जाएगी।

CLAT 2026: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। क्लैट परीक्षा 2026 पेन-पेपर (Offline) मोड में आयोजित की जाएगी। कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसके मुताबिक क्लैट 2026 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

अगर आप देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सोच रहे हैं, तो तय समय सीमा में रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके लिए एप्लीकेशन विंडो कब खुलेगी और कैंडिडेट्स कब तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यहां जानिए पूरा शेड्यूल…

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का एंट्री गेट

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने क्लैट 2026 की तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा देश भर की 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। 2026 के लिए क्लैट का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इसके लिए एप्लीकेशन 1 अगस्त 2025 से 7 नवंबर 2025 तक भरे जा सकते हैं।

कंसोर्टियम ने जारी किया नोटिस

कंसोर्टियम की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया हैकार्यकारी समिति और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की गवर्निंग बॉडी ने 20 जुलाई 2025 को हुई अपनी बैठकों में फैसला किया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 रविवार, 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।”

कौन कर सकता है अप्लाई?

क्लैट यूजी परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी 12वीं पास होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को न्यूनतम 45 फीसदी नंबर और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 40 फीसदी मार्क्स से 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, क्लैट पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास LLB की डिग्री (जनरल के लिए न्यूनतम 45% और SC, ST और PwD कैटेगरी के लिए 40% अंक) होनी चाहिए।

CLAT 2026 के लिए रजिस्टट्रेशन का आसान तरीका

1 अगस्त 2025 को रजिस्ट्रेशन पोर्टल एक्टिव हो जाने के बाद उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स के जरिए CLAT 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • अब ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें और अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। इससे अपना अकाउंट वेरिफाई करें और फिर लॉगइन करें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस और एकडेमिक बैकग्राउंड दर्ज करें। आपको 3 एग्जाम सेंटर्स प्रिफरेंस भी सिलेक्ट करना होगा।
  • मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपियां अटैच करें।
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से चेकर करें और इसे सबमिट कर दें।
  • भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके रख लें।

डिटेल्ट नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

क्लैट 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही CLAT की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एप्लीकेशन फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *