Dehradun milap : हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई. जवाब में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 76* और शुभमन गिल 14* बनाकर खेल रहे है. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया 127 रन पीछे है. और उसके 9 विकेट शेष है.
इंग्लैंड ने लंच के बाद मार्क वुड और बेन स्टोक्स का विकेट गंवाया. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37, सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 35 रन बनाए. भारत के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए.