Dehradun Milap : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रपुर पहुंचने पर सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। नकल अध्यादेश, दंगा विरोधी कानून, धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाने के साथ ही अभियान चलाकर हजारों एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
आचार संहिता हटते ही यह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जल्द ही किच्छा में दूसरा एम्स बनकर तैयार होगा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा, विधायक शिव अरोड़ा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सैना आदि मौजूद थे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया है।