Dehradun Milap : झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने के ठीक पांच महीने बाद चंपई सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। आज शाम पांच बजे जेएमएम नेता फिर से झारखंड के सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे हैं।
झारखंड के कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद जेएमएम और सहयोगी दलों ने चंपई सोरेन को सीएम बनाया था। जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन फिर मुख्यंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।
इस हफ्ते बुधवार को शपथ लेने के ठीक पांच महीने बाद चंपई सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद हेमंत सोरेन के लिए फिर से यह पद संभालने का रास्ता साफ हो गया। दरअसल इससे पहले सोरेन को कथित भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोप में जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। राजभवन ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अनुमति दे दी है। आज के दिन सिर्फ हेमंत सोरन को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। कैबिनेट का विस्तार बाद में किया जाएगा। बता दें इससे पहले सुबह हेमंत सोरेन गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने दावा पेश किया।