Dehradun Milap : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसी बीच सुरक्षाबलों के आतंकियों के मोदरघम इलाके में छिपे होने की सूचना मिली.
इसके बाद भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया.
सर्च आपरेशन के दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख गोलियां दागी और फिर इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.