देहरादून मिलाप : देहरादून गंगा बिहार सोसाइटीज,कोलागढ़ में तकरीबन 500 परिवार रहते हैं।इस कॉलोनी का प्रवेश द्वार बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।कॉलोनी के पानी के निकासी का एकमात्र रास्ता यही से हैं।इस प्रवेश द्वार पर नाली के ऊपर एक लोहें का मजबूत जाल लगा हुआ हैं।जाल और मुख्य सड़क के बीच में एक फूट चौड़ाई में गढ्ढा हो गया हैं जिससे चार पहिए और दो पहिए गाड़ी का अवागमन मुश्किल हो गया हैं।इसी प्रवेश द्वार से कॉलोनी के 500 घरों का पानी का कनेक्शन की पाइपलाइन अन्दर कॉलोनी मे जा रही हे।भविष्य में इस पाइपलाइन के टूटने की सम्भावना सौ प्रतिशत हैं।आज जल संस्थान को भी आवगत करा दिया गया हैं।
गंगा बिहार सोसाइटीज,कोलागढ़, देहरादून,में विगत मूसलाधार बारिश में मुख्य प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त
आज गंगा बिहार सोसाइटीज के लोगों द्वारा अपने श्रमदान सें प्रवेश द्वार को अस्थाई मरम्मत किया गया।सोसाइटीज के लोगों ने बताया कि अगर सरकारी विभाग कार्य नही करता हैं तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।