आज उपराष्ट्रपति धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे देहरादून, आईआईपी में वैज्ञानिकों से होंगे रूबरू

Dehradun Milap : आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। पहले दिन, वह भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में जाकर वहां के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और उनके कामकाज की जानकारी लेंगे।

साथ ही दूसरे दिन, उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और एम्स ऋषिकेश का दौरा करेंगे, जहां वे इन प्रतिष्ठित संस्थानों की सुविधाओं और कार्यप्रणालियों का अवलोकन करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद, वह लगभग चार बजे भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) मोहकमपुर के लिए रवाना होंगे।

आईआईपी में अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति संस्थान के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात करेंगे। शाम को करीब पांच बजे, वे राजभवन की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां वे रात्रि का विश्राम भी करेंगे।

रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे। यहां वह 11 बजे तक रहेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *