केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 5 बजे के बाद नो एंट्री, मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

Dehradun milap :  बीते सोमवार को केदारनाथ यात्रा मार्ग में लैंडस्लाइड से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। जिसके बाद एक बार फिर यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रशासन ने शाम 5 बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड की ओर और गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। उधर मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग केी मानें तो मानसून विदाई से पहले 14 सितंबर तक भारी बरस सकता है।
15 सितंबर मानसून की आधिकारिक विदाई मानी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून सहित सात जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।11 से 14 सितंबर तक प्रदेश की पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। देहरादून में मंगलवार को लगभग 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे दून में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इस दौरान शांति विहार निवासी चांदनी और कृष्णा दो बहनें अपने भाई को स्कूल से वापस लेकर आ रही थी कि बरसाती नाले में बह गई।
दोनों बालिकाओं ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बालिकाएं आगे बह गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर जाकर बालिकाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच क्षतिग्रस्त मार्ग एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान सौरभ गहरवार ने पुलिस प्रशासन सहित यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मचारियों को यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट एवं यातायात सुचारू करने के लिए ठोस रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए। सोनप्रयाग में हुई अतिवृष्टि के कारण पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड की ओर तथा गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर शाम 05 बजे के बाद जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। अक्षय कोंडे ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग व प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गौरीकुण्ड को यात्रा संचालित रखने एवं रोकने के लिए विवेकानुसार कार्य करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *