Dehradun Milap : चार धाम यात्रा 2025 के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, हरबर्टपुर में 65 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरबर्टपुर में 15 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।
समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का ठहरने वाले स्थान पर ही पंजीकरण होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च से जारी है। अब तक 18 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार 60 प्रतिशत ऑनलाइन न व 40 प्रतिशत ऑफ़लाइन व्यवस्था के तहत पंजीकरण होंगे।
चार धाम यात्रा का श्रीगणेश 30 अप्रैल को होगा। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ के दो मई व बद्रीनाथ के चार मई को कपाट खुलेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है, जिन जिलों से चारधाम यात्रा होकर गुजरेगी, उन जिलों के लिए सरकार ने 12 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट जारी किया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। ।कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि सभी यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर ही यात्रा पर निकलें और नियमों का पालन करें।