Dehradun Milap : विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने ऊर्जा निगम को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सीमांत गांव में शामिल प्रथम गांव माणा में उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी वाले बिल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही शीतकाल के दौरान सरचार्ज न लेने को कहा।
मंच की ओर से रविवार को देश के प्रथम गांव माणा में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याएं व शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने कहा कि शीतकाल में गांव खाली हो जाता है उसके बावजूद उन्हें बिल भेजे जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने अनियमित बिजली कटौती, बिलों में त्रूटि से संबंधित शिकायतें रखीं।