ऋषिकेश में नाबालिग की संदिग्ध मौत पर बवाल, सड़क जाम और पथराव, पुलिस ने लाठियां भांजकर हालात संभाले

Dehradun Milap : ऋषिकेश के डोईवाला क्षेत्र में शनिवार, 5 जुलाई को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कूड़ा-बीनने गई थी और स्थानीय स्क्रीनिंग प्लांट में मृत पाई गई। घटना से लोग आक्रोशित हो उठे, प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, चूड़ियां फेंकी और पथराव भी किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हंगामे के दौरान पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी और माहौल नियंत्रण में लिया गया। कोतवाली चौकी पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला, SDM अपर्णा डोंडियाल व CO संदीप नेगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

स्थानीय निवासी और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे, उन्होंने निष्पक्ष जांच, प्लांट सीज करने और मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

प्रारंभिक जांच से पता चला कि लड़की को वहां के कर्मचारियों द्वारा प्लांट के कमरे में बंद करने की जानकारी मिली है, हालांकि यह कहना अभी बाकी है कि मौत आत्महत्या थी या हत्या। पुलिस घटना की जांच तेज कर रही है और सभी पहलुओं का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *