इंडिया आर्मी के त्सेवांग ने जीती मसूरी अल्‍ट्रा मैराथन, 3 घंटे 40 मिनट में पार किए 50 Km

लद्दाख में तैनात इंडियन आर्मी के जवान त्सेवांग ने 50 किमी की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से ही रनिंग का शौक है। उन्होंने तीन साल मसूरी के तिब्बती स्कूल में पढ़ाई की और अक्सर मसूरी-देहरादून आते रहे हैं।

प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे पहाड़ों के बीच आयोजित मसूरी अल्ट्रा मैराथन में देशभर से पहुंचे धावकों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मंत्री जोशी ने आयोजन समिति के प्रमुख संदीप साहनी, मसूरी के खेल प्रेमियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि धावकों की टाइमिंग काबिल-ए-तारीफ रही है। देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागियों ने मसूरी के स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के बीच दौड़ने का अलग ही आनंद लिया। साथ ही आयोजन समिति द्वारा किए गए बेहतर इंतजामों की भी सराहना की।

गणेश जोशी ने कहा कि सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में हाल ही में आदि कैलाश में भी अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया था और आगे अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रधान प्रदेश है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मसूरी और आसपास के क्षेत्र का विकास भी तेजी से हो रहा है और इस तरह के आयोजन पर्यटन वृद्धि और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

लद्दाख में तैनात इंडियन आर्मी के जवान त्सेवांग ने 50 किमी की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से ही रनिंग का शौक है। उन्होंने तीन साल मसूरी के तिब्बती स्कूल में पढ़ाई की और अक्सर मसूरी-देहरादून आते रहे हैं। मसूरी में अल्ट्रा मैराथन की खबर मिलते ही उन्होंने बिना विशेष तैयारी के ही भाग लेने का फैसला किया। त्सेवांग का लक्ष्य 50 किमी की दूरी 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करने का था, लेकिन रास्ते में 25 किमी का कठिन चढ़ाई वाला हिस्सा होने के कारण उनका समय बढ़ गया। फिर भी उन्होंने यह दूरी करीब 3 घंटे 40 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान अपने नाम किया।

दिल्‍ली के रनर को मिला तीसरा स्‍थान
50 किमी श्रेणी में तीसरा स्थान पाने वाले दिल्ली के धावक ओम दर्शन ने बताया कि वह सामान्यतः मैदानी क्षेत्रों के प्रदूषित वातावरण में दौड़ते हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे 6000 फीट की ऊंचाई पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य 4 घंटे 27 मिनट 55 सेकंड में पूरा कर दिया, जो उनके लिए बेस्ट टाइमिंग है। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला आईटीबीपी के जवानों से था, लेकिन सभी ने उनका भरपूर सहयोग किया। आयोजकों के इंतजाम भी बेहतरीन थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए दौड़ या पैदल चलना बेहद जरूरी है। लोगों को दिन में कम से कम एक घंटा अपने स्वास्थ्य को देना चाहिए।

मसूरी निवासी 18 वर्षीय युवा धावक संचित तेलवान भी इस मैराथन में आकर्षण का केंद्र रहे। संचित चौथी कक्षा से ही दौड़ लगा रहे हैं और उन्हें रनिंग से बेहद लगाव है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि आने वाले समय में वह ओलंपिक में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि खेलों में प्रतिभाग कर अपनी फिटनेस और भविष्य दोनों को बेहतर बनाएं।

दिल्ली की धाविका रेखा रावत ने कहा कि मसूरी में आयोजित अल्ट्रा मैराथन में भाग लेकर उन्हें बेहद आनंद आया। दिल्ली के प्रदूषण भरे वातावरण की तुलना में मसूरी की स्वच्छ हवा और प्राकृतिक सुंदरता में दौड़ लगाना उनके लिए बेहद सुकूनभरा अनुभव रहा। उन्होंने अब तक 50 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और चार-पांच साल से लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी मैराथन का एलिवेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने सफलतापूर्वक इसे पार किया। मौका मिलने पर वह दोबारा इस आयोजन में भाग लेने आएंगी।

आयोजन समिति के प्रमुख संदीप साहनी ने सभी प्रतिभागियों, खेलप्रेमियों, संस्थाओं, फर्न ब्रेंटवुड और फिकू स्पोर्ट्स और निरंकारी मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग और शासन का भी इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि मसूरी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अल्ट्रा मैराथन को आगे चलकर मसूरी विंटर लाइन कार्निवल से जोड़ा जाएगा, जिससे एक माह तक शहर में तरहदृतरह की गतिविधियां चलती रहेंगी। इससे पर्यटक संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार व व्यापार में लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *